नमूने के अनुसार लिखो
नमूना- छोड़ घोंसला बाहर आया,
देखी डालें, देखे पात।
चुरुंगुन घोसला छोड़कर बाहर आया। उसने डालें और पत्ते देखे।
क) डाली से डाली पर पहुँचा,
देखी कलियाँ देखे फूल।
ख) खाने-गाने के सब साथी,
देख रहे हैं मेरी बाट।
ग) कच्चे-पक्के फल पहचाने,
खाए और गिराए काट।
घ) उस तरु से इस तरु पर आता,
जाता हूँ धरती की ओर।
क) चिङिया का छोटा बच्चा चुरूंगन घोंसले से बाहर निकलने के बाद एक डाली से दूसरी डाली पर जाने के बारे में अपनी माँ को बता रहा है। वह इस सफर के दौरान उन डालियों पर कलियों और फूलों के दर्शन करता है।
ख) यहां पर चुरूंगन अपने हम उम्र साथियों के उसकी राह देखने के बारे में बता रहा है।
ग) यहां चुरूंगन फलों को चखकर उसे कच्चा जानकर नीचे की ओर गिरा रहा है और पके फलों को खाने के बारे में बता रहा है|
घ) चिड़िया का बच्चा चुरूंगन उङ-उङकर एक पेङ से दूसरे पेङ की ओर जाता है। साथ ही वह अपनी इस यात्रा में धरती की ओर भी जाने के बारे में अपनी माँ को बता रहा है।